Advertisement

हिंदुस्तान के रंग व्हीज़ी विंग्स के संग

व्हीज़ी विंग्स ने कराया ट्रेजर आइलैंड इंदौर में बड़ा इवेंट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: हिंदुस्तान के रंग जैसे कवि, गायक, डांसर के साथ साथ अन्य कई कला का समावेश था। इवेंट का मकसद सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश के कलाकारों को आगे बढ़ाने था। कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, देवास के पार्षद राहुल चौधरी के अलावा दीपिका और राहुल सिंह मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कार्यक्रम में 50 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया और अनाथ आश्रम के 20 बच्चों द्वारा डांस परफॉर्मेस की। साथ ही नेत्रहीन चार कलाकारों ने अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया। व्हीज़ी विंग्स के संस्थापक अंशुल जैन और श्रेया अनासाने ने पूरे दिन में सभी कलाकार को उपहार दिए, तकरीबन 100 से अधिक उपहार देकर सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। व पूरे इवेंट में 7000 से अधिक लोगों का आना जाना लगा रहा।

इवेंट ट्रेजर आइलैंड मॉल में हुआ

Advertisement

वैसे तो सभी कलाकार एक से बढ़कर एक थे। शायर अर्पित, अभय, स्नेहा की शायरी सबसे खास रही। इसके अलावा गायक श्रेया अनासाने, आकाश भावलकर, रणजीत, रोहन, वैभव, राही बैंड के गीतों ने स्वतंत्रता सेनानी की अहमियत बताई। डांसर किंजल, सूरज ने डांस किया। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन राकेश दुग्गड़ और कृपाल ने किया। इवेंट को एंकर खुशी जैन, तनीषा और रितिका द्वारा किया गया। यह इवेंट ट्रेजर आइलैंड मॉल में हुआ।

Advertisement

Related Articles