₹500 करोड़ के पार Animal का Worldwide कलेक्शन

संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन जारी है। एक दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी ‘एनिमल’ पर खूब प्यार बरस रहा है। दुनियाभर की कमाई मिलाकर ये फिल्म महज सातवें दिन ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बुधवार को फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया और वर्ल्डवाइड इसने 500 करोड़ रुपये की दहलीज छू ली है। गौरतलब है कि भारत में ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वीकडेज में भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।

फिल्म ‘एनिमल’ इस साल बहु प्रतीक्षित फिल्मों में रही है और जैसे ही ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी, दर्शकों ने दिल खोलकर इसका स्वागत किया है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ‘एनिमल’ की दहाड़ सुनाई दी है। वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया था। साथ ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग लेने वाली ‘एनिमल’, गैर शाहरुख खान अभिनीत पहली फिल्म बन गई।

आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। हर दिन इसमें तगड़ा इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक ‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 588.5 करोड़ रुपये हो गया है। रणबीर की फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 312.96 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने गैंगस्टर का रोल अदा किया है। ये पिता और पुत्र के रिश्ते पर आधारित एक्शन थ्रिलर फिल्म है। अनिल कपूर पिता की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी और प्रणय रेड्डी वंगा ने प्रोड्यस किया है। यह फिल्म करीब तीन घंटे और 21 मिनट की अवधि की है।

Related Articles