अमृत महोत्सव: कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन। आजादी हमें अगणित शहीदों की कुरबानियों से मिली है। उनका बलिदान बहुत प्रेरणादायक है। हमें इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके प्रति श्रद्धा भाव रखना चाहिए। यह भावना राष्ट्र निर्माण में सहायक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

ये बात माधव कॉलेज में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया ने कही। व्याख्यान देते हुए डॉ. शोभा मिश्र ने प्रकाशक रामरखसिंह सहगल और सुशीला दीदी के योगदान पर प्रकाश डाला। प्रो. अभिषेक श्रीवास्तव ने ज्ञात अज्ञात स्वाधीनता सेनानियों के बारे में, डॉ. अल्पना दुभाषे ने रामनाथपुरम क्षेत्र की रानी वेलू नचियार के बारे में जानकारी दी। डॉ. रफीक नागौरी ने बहादुरशाह जफ़ऱ के बारे में बताया।

प्रो. नलिनि और प्रो. दीपक भारती ने गीत प्रस्तुत किए। डॉ. जीवन बाला लूणावत, डॉ. शैलजा साबले, डॉ. नीता तोमर, प्रो. ज्योति गोयल, प्रो. जफर मेहमूद आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

advertisement

Related Articles

close