अरिहंत सोशल ग्रुप अध्यक्ष गुणवंत शाह एवं सचिव आशीष नांदेचा द्वारा संस्था के सभी सदस्यों को नि:शुल्क तिरंगा वितरण किया और सदस्यों से 13 से 15 अगस्त तक इस तिरंगे को अपने घर दुकान पर लगाने का अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. पारस श्रीमाल, संयोजक राजेन्द्र चेलावत, सुगनचंद जैन, प्रकाश बोथरा, कमलेश मारू, राजेन्द्र पालरेचा, प्रकाश जैन, सुरेश जैन, अजय बम्बोरी, विक्की कटकानी, सीमा शाह, श्रद्धा जैन, आशा पालरेचा, शशि मारू आदि मौजूद रहे तथा आभार दिनेश सोलंकी ने माना।