आखिरी बॉल पर जीती Team India ,सीरीज में किया क्लीन स्वीप

By AV NEWS

विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हुड्डा के शानदार शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को डबलिन में सीरीज के दूसरे और अंतिम टी-20 मैच में आयरलैंड को चार रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।

दायें हाथ के बल्लेबाज दीपक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा और वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 104 रनों की अपनी शतकीय पारी के दौरान 57 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने नौ चौके और छह छक्के शामिल हैं।

हुड्डा का अच्छा साथ संजू सैमसन ने निभाया जिन्होंने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। संजू ने इस दौरान 42 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए।

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 176 रनों की दमदार साझेदारी निभाई। दोनों की पारियों की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाए।

Share This Article