आत्मविश्वास और धैर्य सफलता की पहली सीढ़ी : प्रो. पांडे

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। प्रतियोगिता के युग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें। यह एक बड़ा प्रश्न है, लेकिन विद्यार्थी बिना कोचिंग के भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकता है। सफलता भी प्राप्त कर सकता है। कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। यह विचार दो दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने व्यक्ति किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्वागत भाषण डॉ. आम्बेडकर पीठ के प्रभारी आचार्य और कार्यशाला के समन्वयक डॉ. एस.के. मिश्रा ने दिया। विक्रम विवि की ६ अध्ययनशालाओं प्रा.मा. संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला, फिजिक्स सांख्यिकी, विदेशी भाषा विभाग, एमबीए, बीई के 25 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया। ६ विषयों के सात विषय विशेषज्ञ कार्यशाला के ग्यारह तकनीकी सत्र में अपनी विशेषज्ञता से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यशाला में लक्ष्मीनारायण चौहान, सहायक निदेशक वित्त, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय उज्जैन व नीलेश ताण्डी सीनियर मैनेजर यस बैंक विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles