आदाब अर्ज से प्रारंभ हुआ 37वां राष्ट्रीय नाट्य समारोह

By AV NEWS

उज्जैन। 37वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का शुभारंभ मौलियर द्वारा लिखित हास्य नाटक आदाब अर्ज के मंचन के साथ हुआ। हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान व नाट्य रंगमंडल मंडी की प्रस्तुति आदाब अर्ज है का निर्देशन सीमा शर्मा ने किया। पति पत्नी के झगड़े की कहानी आदाब अर्ज है में पति और पत्नी का झगड़े ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

अभिनव रंगमंडल की स्थापना के 40वें वर्ष में, वर्षभर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत 9 से 15 अक्टूबर तक प्रारंभ हुए नाट्य समारोह की शुरूआत अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व लोकायुक्त डीजी अनिल कुमार, रमेश साबू, फिल्म अभिनेता अशोक भाटिया द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। जानकारी अभिनव मंडल प्रमुख शरद शर्मा द्वारा दी गई।

Share This Article