आयुष शिक्षकों ने निकाली आक्रोश रैली

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा वेतनमान संशोधन के लिए आक्रोश रैली निकाली गई। आयुष शिक्षकों का वेतनमान पशु चिकित्सक एवं दंत चिकित्सक के समान किया जाए। यह निवेदन प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया गया।

पशु चिकित्सक, शिक्षक, दंत चिकित्सक शिक्षकों को 7000-8000-9000 एवं 10000 ग्रेड पर दिया जा रहा है जबकि आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों को 15600 ग्रेड पे 5400-39100 दिया जा रहा है, जो अन्याय है, जबकि महाविद्यालय शिक्षकों द्वारा कोविड के दौरान सेवाएं दी गई और घर-घर पहुंच कर औषधि का वितरण किया गया।

एक तरफ देश में आयुष चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं ओर मप्र में आयुष शिक्षकों का वेतनमान पशु चिकित्सक एवं दंत चिकित्सक से आधा है जो कि अन्याय की श्रेणी में आता है। जानकारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

Share This Article