उज्जैन। अभा आशा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुमन आंजना पटेल ने केंद्रीय श्रम मंत्री के प्रमुख सचिव एवं उपसचिव को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इनमें वेतन 18 हजार तथा 2400 रुपए, ईएसआई का लाभ, दुर्घटना/मृत्यु पर एकमुश्त दस लाख रुपए राशि प्रदान करने, उम्र का बंधन हटाते हुए योग्य आशा संगिनी को एएनएम या सुपरवाइजर बनाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। प्रभारी सुरेन्द्र पांडेय, अध्यक्ष अनुपम विश्वकर्मा, महामंत्री हेमलता पटेल आदि उपस्थित थे।