इंदौर:स्कूलों में 6 से 9 जनवरी तक अवकाश

By AV NEWS

इंदौर जिले में बर्फीली हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई। इसे देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। यह अवकाश 6 से 9 जनवरी तक के लिए घोषित किया गया है। इसके बाद ठंड के असर काे देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।

इंदौर जिले में विगत तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे बच्चों को सुबह स्कूल जाने में खासी परेशानी हो रही थी। ठंड के असर को देखते हुए मंगलवार को रात्रि में कलेक्टर ने सुबह के स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 9 बजे कर दिया था।

शिक्षकों को जाना होगा स्कूल

वहीं, लगातार गिरते तापमान को देखते हुए गुरुवार को कलेक्टर ने नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में छूट्टी घोषित कर दी। इस दौरान शिक्षकों को अपने नियत समय पर स्कूल पहुंचना होगा।

Share This Article