इंदौर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र से आने वालों की जांच

By AV NEWS

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि के बाद प्रदेश सरकार ने वहां से आने वाले लोगों को सात दिन क्वारंटाइन करने के निर्देश जारी किए हैं। हवाई जहाज से यहां आने वाले लोगों को 48 घंटे पहले कोविड-19 की जांच करवानी जरूरी है। जो यात्री यह जांच नहीं करवाकर आएंगे उनके लिए एयरपोर्ट पर ही जांच के लिए कांउटर बनाए जाएंगे। मंगलवार से यह जांच की जाएगी।

लेकिन बस, ट्रेन और निजी वाहन से आने वाले लोगों के लिए किसी तरह की जांच का कोई इंतजाम नहीं है। महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लाकडाउन के साथ रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लगाया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में महाराष्ट्र की सीमा पर मौजूद जिलों में सख्ती करने और वहां से आने वाले यात्रियों को 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने को कहा है। सोमवार देर रात जारी आदेश के अनुसार महाराष्ट्र से आने वाले हवाई यात्री को 48 घंटे पहले की कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। अभी नागपुर और मुंबई से इंदौर एयरपोर्ट पर रोजाना उड़ानें आ रही हैं।

Share This Article