Tuesday, May 30, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर :किराना, सुपर मार्केट और फल-सब्जी की दुकानें सुबह 6 से शाम...

इंदौर :किराना, सुपर मार्केट और फल-सब्जी की दुकानें सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खुलेगी

इंदौर में प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ा दी है। अब किराना-ग्रोसरी और फल-सब्जी की दुकानें सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी समयावधि में सब्जी-फल के ठेले भी लग सकेंगे।

 

IMG 20210413 WA0077

दूध डेयरी सुबह 6 से शाम सात बजे तक यानी पूरे दिन खुली रख सकेंगे। प्रशासन ने कम समयावधि में मार्केट में होने वाली भीड़ के चलते यह रास्ता निकाला है। यह आदेश 14 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इससे पहले फल-सब्जी आदि की दुकानें तीन घंटे ही खुलती थीं। इस कारण लोग उमड़ पड़ते थे जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!