इंदौर के कालिंदी गोल्ड इलाके की तरह ही एक और घर में हथियाबंद बदमाश घुस गए। इस घटना का भी सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है। बदमाश यहां एक कार से नोटों से भरा बैग उड़ा ले गए हैं।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस वारदात में गौर करने वाली बात हैं कि इसमें भी चार आरोपी ही हैं और वारदात उसी रात की है जब कालिंदी गोल्ड की लंदन विला में डिपो मैनेजर को भी बंधक बनाया था।
शंका है कि यह वही गैंग हो सकती है। पहले कनाडिया रोड पर प्रोजोन सुजतिया पाम कॉलोनी में अनिल सिंह के घर रात 2 बजे घुसे। इसके बाद सुबह 4.30 बजे के आसपास एमआर10 पर कालिंदी गोल्ड की लंदन विलाज में डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र मित्तला को निशाना बनाया होगा। बदमाशों का ड्रेसअप भी मैच हो रहा है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।