Wednesday, May 31, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,1 की मौत, 7 घायल

इंदौर : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,1 की मौत, 7 घायल

इंदौर के पास शिप्रा टोल नाके पर गुरुवार रात तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। कार सवार लोग रायसेन से रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने इंदौर आए थे।

शिप्रा पुलिस के अनुसार हादसा मांगलिया टोल नाके के पास हुआ। कार में सवार मुकेश पिता निर्मलचंद्र निवासी रायसेन सिलवानी की हादसे में मौत हो गई। जबकि कार में सवार संजय, उसकी पत्नी शिल्पा, रूबी, रेखा और बच्चे शुभ, कृष्ठ और 6 माह का दृश्य घायल हुए हैं।

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय कार तेज गति में थी। जिससे वह अनियंत्रित होकर टोल नाके के आगे डिवाइडर से टकरा गई। बाद में कार में सवार घायल लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!