इंदौर: भीषण सड़क हादसा …..2 की मौत 5 घायल

काम के लिए बड़वानी जा रहे थे मजदूर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

खड़े ट्रक में घुस गई गाड़ी

इंदौर-मानपुर के पास कल रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई ,जबकि 5 घायल हो गए हैं । सभी मजदूर थे जो इंदौर से बड़वानी काम के लिए जा रहे थे । बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुए लोगों में से कुछ नशे की हालत में थे। मानपुर पुलिस के अनुसार दुर्घटना क्वाली गांव के नजदीक हुई थी। एक खड़े ट्रक में पीछे से आईसर गाड़ी में घुस गई । हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आईसर गाड़ी में पोल रखे हुए थे । आगे की तरफ चार लोग बैठे थे जबकि तीन पीछे बैठे थे ।

advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयशर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से पीछे गया था। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के चिकित्सकों की मदद से घायलों को बाहर निकाला था। घायलों में चार को 108 मानपुर की मदद से इंदौर इलाज के लिए भेजा गया, जबकि एक घायल को महू की 108 एंबुलेंस लेकर आई थी । मानपुर 108 में पदस्थ डॉ कृष्ण कुमार और पायलट अमजद अली के अनुसार उन्होंने राकेश पिता प्रहलाद, जगन्नाथ ,ओमप्रकाश पिता कालूराम और राहुल सभी निवासी मुसाखेड़ी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया था । जबकि महू 108 के डॉक्टर मुकेश राजपूत और पायलट उपेंद्र चौहान के अनुसार वह हुकुम पिता सुखदेव धनगर निवासी बड़वानी को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे । दोनों मृतकों के नाम सामने नहीं आ पाए हैं । बताया जा रहा है सड़क किनारे खड़े ट्रक को आयसर का चालक देख नहीं पाया और उसमें घुस गया था । फिलहाल मानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

advertisement

Related Articles