Wednesday, May 31, 2023
Homeखेल जगतइंदौर में खेला जाएगा टीम इंडिया -दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20...

इंदौर में खेला जाएगा टीम इंडिया -दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला

भारत-द.अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का एक मुकाबला 3 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। लगभग ढ़ाई साल बाद एमपीसीए को किसी मैच की मेजबानी मिली है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना शेष है।

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर द. अफ्रीका से भिड़ेगी। अगस्त में जिम्बाब्वे दौरा निपटाने के बाद भारतीय टीम सितंबर-अक्टूबर में होने वाली टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।

इंदौर के सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता अमिताभ विजयवर्गीय के बीसीसीआई के दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति में होने का फायदा भी इंदौर को मिला है। हालांकि अधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!