इंदौर में ट्रक ने पीछे से बैंक एक्जीक्यूटिव को उड़ाया

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. इंदौर:इंदौर में लसुडिय़ा क्षेत्र में बीती रात एक बैंक के सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट जा रहा था।

देवास नाका पर जैसे ही सिग्नल ग्रीन हुआ ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरते ही ट्रक का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। घायल को उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसा बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे हुआ था।

अवनीश पिता रामरतन (34) रास टाउनशिप में रहता था। दोस्तों ने बताया कि अवनीश कोटक महेंद्रा बैंक के फायनेंस ब्रांच में सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव था। तीन दिन पहले एलआईजी से फ्लैट खाली करके तलावली चांदा के रास टाउनशिप में शिफ्ट हुआ था। रात में ऑफिस का काम निपटाकर सभी खाना खाने के लिए निकले थे। दोस्तों के मुताबिक अवनीश मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला था। कुछ साल पहले पिता की मौत के बाद से घर की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी। परिवार में मां है। अवनीश अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।

पीछे से आ रहे ट्रक नंबर एमपी 09 एचएच 8351 ने टक्कर मार दी। युवक बाइक के साथ सड़क पर गिर गया। वह उठ पाता तब तक ट्रक आगे बढ़ा और कुचलते हुए निकल गया। अवनीश मौके पर ही दम तोड़ दिया था। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक लोगों ने ट्रक को रोककर थाने में सूचना दी थी। परिवार के अन्य लोगों को एक्सीडेंट की सूचना दे दी गई है।

Share This Article