इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों को सेना जैसी ड्रेस पहनाई

By AV NEWS

इंदौर के नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने रिमूवल गैंग के कर्मचारियों को सेना जैसी ड्रेस बांटी है, ताकि काम के दौरान लोग ड्रेस देखकर विवाद न करे। उनके इस फैसले पर बहस भी छिड़ गई है। कांग्रेस इस मामले में शिकायत करने जा रही है। दरअसल शिवम वर्मा ने इस तरह का प्रयोग ग्वालियर में भी किया था। उसे इंदौर में लागू किया गया। मतदान वाल दिन भी नगर निगम के कर्मचारी हरे रंग की ड्रेस में नजर आ रहे थे।

इंदौर मेें रिमूवल अमला शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का काम करता है। कई बार काम के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित होती है। वैसे नगर निगम कर्मचारियों के लिए नीले रंग का ड्रेसकोड लागू है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई बार लोग निगमकर्मियों से हाथापाई करते है। पिछले दिनों मालवा मिल पर निगम के अमले पर लोगों ने पथराव भी कर दिया था।

इन घटनाअेां को देखते हुए निगमायुक्त ने सेना जैसा ड्रेस कोड रिमूवल गैंग के लिए लागू किया। निगमायुक्त का इस बारे में कहना है कि काम के दौरान होने वाले विवादों से ड्रेस कोड के कारण बचा जा सकता है। इसलिए यह प्रयोग किया गया।

Share This Article