Thursday, June 1, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर में मिले 923 नए कोरोना पाजिटिव, 6 की मौत

इंदौर में मिले 923 नए कोरोना पाजिटिव, 6 की मौत

इंदौर में रविवार को संक्रमण के 923 नए मामले सामने आए। इस दिन 6476 सैंपल की जांच की गई। अब तक शहर में नौ लाख 93 हजार 307 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 79,434 संक्रमित पाए गए हैं। देर रात जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार रविवार को 613 मरीज ठीक होकर घर गए। अब तक 70 हजार 512 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

रविवार को इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की जान गई और अब तक मरने वालों की संख्या 1005 हो चुकी है। एक महीने के दौरान 60 से ज्यादा मौत शहर में हो चुकी है। अप्रैल-2021 के शुरुआती 10 दिन में ही 37 लोग जान गवां चुके हैं। इस दौरान मृत्युदर 0.45 प्रतिशत ही है। यानी आध्ाा प्रतिशत से भी कम। कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा 174 मौत सितंबर-2020 में हुई थी। मृत्यु दर के हिसाब से देखें तो जून 2020 में यह सबसे ज्यादा 8.11 प्रतिशत थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!