Wednesday, May 31, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर में सबसे बड़ा Covid Care Center बनकर हुआ तैयार

इंदौर में सबसे बड़ा Covid Care Center बनकर हुआ तैयार

कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों के लिए खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास में देश का दूसरा और प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है। परिसर में मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर तैयार हो गया है। गुरुवार सुबह उसका ट्रायल रन किया जाएगा। अगर इसमें कोई खामी नहीं मिलती है, तो आज शाम से आरआरटी टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। यहां मनोरंजन के लिए लोगों के लिए रामायण, महाभारत जैसे सीरियल का प्रसारण भी एलईडी पर किया जाएगा। 10 बड़े एलईडी लगाए गए हैं।

यहां तैनात किए जाने वाले मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग भी मंगलवार को पूरी हो गई। गुरुवार को रिसेप्शन से लेकर मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया का परीक्षण किया जाएगा, ताकि खामी ना रहे। अन्यथा एक बार मरीजों को भर्ती करने के बाद फिर उसे दूर करना संभव नहीं होगा।

परिसर में अभी 600 बेड की क्षमता रखी गई है। इतने ही बेड की और व्यवस्था की जा रही है, जिसका काम शुरू हो गया है। शाम को संघ के पदाधिकारियों के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा , कलेक्टर मनीष सिंह , निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने दौरा भी किया।

वहीं, राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सेंटर को चार ब्लॉक में बांटा गया है। यहां का सेटअप प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय और उनकी टीम ने करवाया।

करीब 100 नर्स, मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया गया है।शहर के चार बड़े अस्पताल बॉम्बे हास्पिटल, अपोलो, मेदांता और चोइथराम अस्पताल द्वारा इन चारों ब्लॉकों की मॉनिटरिंग की जाएगी। हर हाॅस्पिटल को एक-एक ब्लाॅक की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें ए सिम्टोमैटिक यानी कम लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!