इंदौर लोकायुक्त ने सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

By AV NEWS

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम सियासा के सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, ग्राम सियासा के सरपंच नारायण चौहान को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा है। सरपंच ने मछलीपालन करने वाले पूरण राठौर से साल के एक लाख रुपये मांगे थे।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के बाद योजना बनाते हुए सरपंच को रुपये लेने के लिए बुलाया। इस पर सरपंच ने रिश्वत की राशि एक दुकान पर रखने के लिए कहा।

सरपंच के कहने पर पूरण ने 80 हजार रुपये की राशि दुकान पर रख दी। उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारी और रिश्वत की राशि भी जब्त कर ली। पुलिस ने दुकानदार शिवराज को भी हिरासत में लिया है।

Share This Article