Wednesday, May 31, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर : Online game लूडो में हार गया,युवक ने उठा लिया ये खौफनाक...

इंदौर : Online game लूडो में हार गया,युवक ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

इंदौर :ऑनलाइन गेम की लत ने फिर एक जान ले ली। 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें ऑनलाइन गेम में रुपये हारने की बात लिखी है। उसे लूडो खेलने की लत थी, जिसमें पैसे हार गया था। उस पर कर्ज भी हो गया था जिसके चलते तनाव में था।

मृतक का नाम बसंत पिता देवदास (23) है। बसंत मूल रूप से हिंगोली महाराष्ट्र का रहने वाला था। इंदौर में अपने जीजा पिंटू के आजाद नगर स्थित घर में रहता था।

वह निजी कंपनी में काम करता था। उसे ऑनलाइन लूडो खेलने की लत थी। ऑनलाइन गेम में वह रुपये हार गया था। इसके बाद से वह तनाव में था। दोपहर में जब बहन बैंक गई थी तो उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

जिसमें उसने रुपये हारने की बात लिखी है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वह करीब 17 हजार रुपये हार गया था।

कुछ दिन पहले उसने अपने जीजा को 17 हजार रुपये का कर्ज होने की बात की थी। इसमें उसने अपने मालिक से रुपये लेकर किश्तों में रुपये देने के लिए कहा था। संभवत: उसने ब्याज पर रुपये लिए थे। मोबाइल की कॉल व अन्य डिटेल मिलने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

मृतक के जीजा पिंटू के मुताबिक बसंत की पांच बहनें हैं। जिसमें से तीन इंदौर में रहती हैं। इसके साथ ही एक बहन माता-पिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहती है।

बंसत के पिता किसान हैं। करीब एक साल से वह अपनी दीदी और जीजा के साथ इंदौर में रह रहा था। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जो भी कर रहा हूं स्वेच्छा से कर रहा हूं। मैंने गेम में पैसे हारे हैं, इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!