उज्जैन। संघ के संस्थापक वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ सुश्रावक मदनलाल राठौर ने अपने पुत्र एवं संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर, पत्नी रेशम बाई एवं पुत्रवधु मंजुला की मौजूदगी में महामारी कारोना को हराकर पूर्ण स्वस्थ्य होने पर महावीर श्वेतांबर जैन स्थानकवासी न्यास, वर्धमान भवन, सुभाष नगर उज्जैन को 21,000 हजार का दान दिया।
इस अवसर पर सुभाष नगर संघ के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रेमचंद बापना, पीसी बोथरा, केसरीमल जैन, विजय चौरडिय़ा एवं संघ अध्यक्ष संजय बापना सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। वहीं राठौर परिवार के स्वास्थ्य एवं खुशहाली मंगलकामना की।