उज्जैन:चिंतामण रेलवे ब्रिज से महिला की लाश मिली

By AV NEWS

उज्जैन। महाकाल पुलिस ने चिंतामण रेलवे ब्रिज से अज्ञात महिला की कटी हुई लाश बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाई। पुलिस ने बताया कि रेलवे विभाग से सूचना मिली थी कि चिंतामण ब्रिज नागदा ट्रेक रेलवे पटरियों पर अज्ञात महिला की कटी हुई लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतिका की उम्र 25-30 वर्ष के बीच है। उसने शरीर पर पेटीकोट और कुर्ती पहना था। किन परिस्थितियों में महिला की ट्रेन से कटने पर मृत्यु हुई इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाकर शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे हैं।

Share This Article