उज्जैन:मां ने डांटा तो 10 वीं के छात्र ने खा लिया जहर

By AV NEWS

उज्जैन। कक्षा 10वीं में पढऩे वाले बालक ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां शाम को बालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। सोहन पिता सजनसिंह चावड़ा निवासी आसेर थाना कायथा को मां विष्णुबाई ने पढ़ाई के लिये डांटा था। सोहन नाराज होकर खेत पर गया और जहर खा लिया। तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान शाम को सोहन ने दम तोड़ दिया। सोहन इकलौता पुत्र था और उसके पिता खेती करती हैं।

Share This Article