उज्जैन। ऋषभ त्रिवेदी ने मोडर्न डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर इंदौर से बीडीएस (डेंटल) फायनल ईयर एक्जामिनेशन 2021 में प्रथम रैंक प्राप्त की। ऋषभ त्रिवेदी ने 81.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तथा मध्यप्रदेश की एमपी मेडिकल साईंस यूनिवर्सिटी जबलपुर में प्रथम रैंक प्राप्त की। संभवत: यह पहला मौका है जब उज्जैन के किसी छात्र ने पूरी यूनिवर्सिटी में प्रथम रैंक प्राप्त की है। ऋषभ त्रिवेदी के पिता डॉ. सचिन त्रिवेदी और डॉ. कविता त्रिवेदी भी गोल्डमेडलिस्ट रह चुके हैं।
उज्जैन के ऋषभ त्रिवेदी ने बीडीएस की परीक्षा में मध्यप्रदेश में पाई प्रथम रैंक

जरूर पढ़ें