उज्जैन। इंदौर में हुई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली उज्जैन की नूपुर प्रजापति और प्रियांशी प्रजापति का अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ द्वारा अभिनंदन किया गया। नूपुर प्रजापति द्वारा जूनियर कैटेगरी में 59 किलोग्राम वर्ग समूह में गोल्ड मेडल, प्रियांशी प्रजापति द्वारा 49 वर्ग समूह में जूनियर एवं सब जूनियर कैटेगरी में दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर दोहरी सफलता अर्जित की।
इसके साथ ही 16 से 21 मार्च को बेंगलुरु के बैलारी में होने वाली कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों खिलाडिय़ों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है। उक्त जानकारी अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद्र प्रजापति एवं युवा जिला अध्यक्ष प्रजापति कमल नंदवाना ने दी।