Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: दुकान संचालक की गर्दन पर चाकू रख साड़ी लूटने वाला बदमाश...

उज्जैन: दुकान संचालक की गर्दन पर चाकू रख साड़ी लूटने वाला बदमाश पकड़ाया

चाकू और साड़ी बरामद

उज्जैन।टॉवर स्थित साड़ी की दुकान में बदमाश ने दुकान संचालक की गर्दन पर चाकू अड़ाया और मारने की धमकी देकर कीमती साड़ी लूटकर ले गया। दुकान संचालक ने इसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाये। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

टॉवर चौक एलएम कॉम्पलेक्स स्थित फैशन पाइंट साड़ी दुकान पर गुरूवार को एक बदमाश चाकू लेकर पहुंचा। दुकान संचालक नरेश पिता निरंजन परिहार निवास देसाई नगर की गर्दन पर चाकू रखकर 3 हजार रुपये कीमत की साड़ी लूटकर ले गया साथ ही धमकी दी कि कल दूसरी दुकान वाले की बारी है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे रिकॉर्ड हुई थी। नरेश ने माधव नगर पुलिस को लूट की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने रिकॉर्डिंग देखने के बाद बदमाश की तलाश शुरू की और बलराम उर्फ संजय निवासी गणेशपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू व कीमती साड़ी जब्त की। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि बलराम आदतन रिकार्डेड बदमाश है और वर्तमान में आंबापुरा में किराये के मकान में रह रहा था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!