उज्जैन। चिंतामण बायपास मेन रोड़ पर खड़े डम्पर को नकली चाबी लगाकर चुराने का अज्ञात बदमाशों ने प्रयास किया लेकन इलेक्ट्रानिक वाहन को चुरा नहीं पाये। इसकी सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई।
दीपक यादव का डम्पर क्रमांक एमपी 13 एच 1012 शांति पैलेस-चिंतामण बायपास पर बीती रात ड्रायवर भगवान बीती रात खड़ा किया और घर चला गया था। दीपक ने बताया कि सुबह 8 बजे ड्रायवर भगवान वापस यहां पहुंचा तो डम्पर का गेट खुला था और उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। जांच में पता चला कि अज्ञात बदमाशों ने दो माह पहले खरीदा 55 लाख का नया डम्पर चुराने का प्रयास किया था। इसकी सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई।