उज्जैन। खरेली मक्सी में रहने वाले युवक ने देवासगेट स्थित होटल के कमरे में सल्फस खाकर आत्महत्या कर ली। मैनेजर ने देवासगेट थाने पर इसकी सूचना दी।
अखिलेश पिता तेजूलाल 35 वर्ष निवासी खरेली मक्सी 8 जुलाई को उज्जैन आया और देवासगेट स्थित चिराग होटल के रूम नंबर 308 में ठहरा था।
रात 9 बजे मैनेजर शुभम काबरा ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा। पुलिस ने जांच की तो देखा कि अखिलेश मृत अवस्था में था। कमरे में सल्फास का पाउच भी मिला।
बीएड के बाद वापस नहीं मिली नौकरी:
अखिलेश के भाई राहुल परमार ने बताया कि पिता की जगह उसकी शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। विभाग ने बीएड करने के लिये उसे छुट्टी दी थी। अखिलेश ने नौकरी ज्वाइन नहीं की। बाद में मेडिकल लगाया जिसकी जांच चल रही थी। इस बीच वह वीडियोग्राफी करने लगा था। अखिलेश विवाहित था।