एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को ट्राफी प्रदान की

By AV NEWS

उज्जैन। उच्च शिक्षा विभाग व विक्रम विवि के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन श्रीराज राजेन्द्र जयंतसेन सूरि शिक्षा महाविद्यालय द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 50 महाविद्यालयों एवं 1000 खिलाडिय़ों ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर एवं महाविद्यालयों के खिलाडिय़ों द्वारा मार्चपास्ट कर किया। सबसे अच्छा मार्चपास्ट करनेवाले महाविद्यालय के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पारसचंद जैन ने की।

मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, अतिथि कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय, विवेक जोशी, अमानत खान, संस्था निदेशक डॉ. बी. के. मेहता, प्राचार्य डॉ. विद्या जोशी, अविनाश ललावत, शेखर पाठक, राजेश पंडया व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। संचालन शेखर पाठक द्वारा किया गया। खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र वितरित किये। यह जानकारी राहुल बारोड द्वारा दी गई।

Share This Article