पाकिस्तान ने बुधवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा है। बांग्लादेश ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 194 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।
मोहम्मद रिजवान 79 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली। इमाम-उल-हक ने 84 गेंदों मे 78 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के उड़ाए। रिजवान और इमाम ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। फखर जमान ने 20 और कप्तान बाबर आजम ने 17 रन जोड़े। आगा सलमान 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने कातिलाना गेंदबाजी की। रऊफ ने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। नसीम शाह ने तीन जबकि शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक शिकार किया। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम (87 गेंदों में 64) ने सर्वाधिक रन बनाए।
कप्तान शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया। मुश्फिकुर और शाकिब ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। बांग्लादेश ने अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 47 रन पर गंवा दिए थे। मेहदीन हसन मिराज (0) का बल्ला खामोश रहा। मोहम्मद नईम (20) और लिटन दास (16) बड़ी पारी नहीं खेल सके।