ऑल इंडिया के अभिकर्ताओं का महाकुंभ कल, 600 से जयादा अभिकर्ता होंगे शामिल

उज्जैन। जनरल इंश्योरेंस एजेंट्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (गवई) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर देशभर के अभिकर्ताओं का एक दिवसीय महाकुंभ उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रांतों के 600 से अधिक अभिकर्ता शामिल होकर एकजुटता का परिचय देंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे। उज्जैन जिला इकाई के संरक्षक सुरेंद्र शर्मा व कार्यक्रम संयोजक राजेश जैन ने बताया कि कलकत्ता और मध्यप्रदेश के अभिकर्ताओं को एकजुट करने के बाद जनरल इंश्योरेंस एजेंट वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा उज्जैन में 4 सितंबर रविवार को अभा स्तर पर अभिकर्ताओं का महाकुंभ श्री झालरिया मठ नृसिंहघाट पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संस्था अध्यक्ष विकास राजपुरोहित व सचिव आशीष तांबी ने बताया कि इस सम्मेलन में उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, कलकत्ता, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के अभिकर्ता शामिल होंगे। समस्त पीएसयू कंपनी द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि., नेशनल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी इस महाकुंभ में अभिकर्ता साथियों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक राजेश जैन ने बताया कि उज्जैन महाकुंभ को लेकर पिछले 2 माह से तैयारियों का दौर जारी है।











