Wednesday, November 29, 2023
Homeदेशऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार अंदाज में विजयी परचम फहराया। ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 309 रन से धूल चटाकर इतिहास रच डाला। ऑस्ट्रेलिया ने 399/8 का स्कोर बनाया और नीदरलैंड को 21 ओवर में 90 रन पर ढेर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने रनों के लिहाज से वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 300 रन से अधिक के अंतर से मैच अपने नाम किया। हालांकि, वर्ल्ड कप में सबसे विशाल विजय का पिछला रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था।

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 में अफगानिस्तान को 275 रन से रौंदा था।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट की दूसरी बसे बड़ी जीत हासिल की है। भारत का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा है। भारत 317 रन से विजयी परचम फहराकर लिस्ट में टॉप पर है।

भारत को यह जीत श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में तिरुवनंतपुरम के मैदान पर मिली थी। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने वनडे में अपना तीसरा लोएस्ट स्कोर बनाया। नीदरलैंड की टीम 2002 में श्रीलंका के खिलाफ 86 और 2007 में वेस्टइंडीज के सामने 80 रन ही बना चुकी है। नीदरलैंड ने 2006 में बरमूडा के विरुद्ध 91 रन जोड़े थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर