ओशो के जन्मोत्सव पर होगा तीन दिवसीय आयोजन

By AV NEWS

उज्जैन। ओशो के 91वें जन्मोत्सव पर उज्जैन में तीन दिवसीय आयोजन 10 से 12 दिसंबर तक होने जा रहा है। जिसमें अनेक संन्यासी, अनुयायियों के आने की संभावना है। तीन दिनों तक यहां ओशो की बताई गई ध्यान विधियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही सक्रिय ध्यान, कुंडलिनी जागरण करने की विधियां, सोई हुई शक्ति जगाने वाली सीक्रेट ऑफ सीक्रेट के प्रयोग होंगे।

विशेष अतिथि मां प्रेम पूर्णिमा भोपाल, स्वामी अंतर क्रांति द्वारा ध्यान की विधियां कराई जाएंगी। 10 से 12 दिसंबर तक कार्यक्रम बडऩगर रोड स्थित केशरबाग हनुमानगढ़ी पर होगा। 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे से शिविर प्रारंभ होगा।

Share This Article