कटप्पा के रोल के लिए पहली पसंद थे Sanjay Dutt

डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद का एक बयान सुर्खियों में आ है। प्रसाद ने कहा कि राजामौली और मेकर कटप्पा के रोल के लिए संजय दत्त ) को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, एक बड़े कारण से यह मुमकिन नहीं हो पाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रसाद ने कहा कि वह और मेकर चाहते थे कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) कटप्पा का किरदार निभाएं। हालांकि, वे ऐसा नहीं कर सके क्योंकि संजय उस वक्त जेल में थे। प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कटप्पा के लिए हमारे दिमाग में सिर्फ संजय दत्त थे, लेकिन तब यह मुश्किल था क्योंकि वह जेल में थे। अगला विकल्प सत्यराज थे।’
इस मूवी की एंडिंग में एक ऐसा सवाल छोड़ा गया था जिसका जवाब जानने के लिए बाहुबली फैंस 2 साल तक इंतज़ार करते रहे। सवाल था- ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ और इसके बाद ‘बाहुबली 2’ पर्दे पर आई। इस मूवी ने दुनियाभर में करीब 1788 करोड़ की कमाई डाली थी।