Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीकथा में मना कृष्ण जन्म उत्सव

कथा में मना कृष्ण जन्म उत्सव

उज्जैन। नागझिरी क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। पूरे पांडाल में जमकर पुष्पवर्षा हुई और इस आनंदमय उत्सव में श्रद्धालु आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गाते हुए जमकर झूमे।

भागवताचार्य कान्हा कौशिक महाराज जतीपुरा वाले ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कहा कि भक्त और परमात्मा के बीच केवल अभिमान का पर्दा है। हर मुसीबत के पूर्व परमात्मा आपको सावधान करते है, सूचित अवश्य करते हैं लेकिन आपका अभिमान सुनता कहा है।

आपने कहा कि अपने अहम को त्यागने का प्रयास करो और अपनी भक्ति में लीन हो जाओ परमात्मा स्वयं आप को दर्शन देंगे। स्टांप वाला परिवार ने सभी धार्मिक भक्तों को सुमन गार्डन नागझिरी पर भागवत कथा श्रवण करने का निवेदन किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर