कथा में मना कृष्ण जन्म उत्सव

उज्जैन। नागझिरी क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। पूरे पांडाल में जमकर पुष्पवर्षा हुई और इस आनंदमय उत्सव में श्रद्धालु आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गाते हुए जमकर झूमे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
भागवताचार्य कान्हा कौशिक महाराज जतीपुरा वाले ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कहा कि भक्त और परमात्मा के बीच केवल अभिमान का पर्दा है। हर मुसीबत के पूर्व परमात्मा आपको सावधान करते है, सूचित अवश्य करते हैं लेकिन आपका अभिमान सुनता कहा है।
आपने कहा कि अपने अहम को त्यागने का प्रयास करो और अपनी भक्ति में लीन हो जाओ परमात्मा स्वयं आप को दर्शन देंगे। स्टांप वाला परिवार ने सभी धार्मिक भक्तों को सुमन गार्डन नागझिरी पर भागवत कथा श्रवण करने का निवेदन किया है।
advertisement