Saturday, December 9, 2023
Homeदेशकांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान

कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान

 G-23 गुट के इन नेताओं को भी मिली जगह

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का गठन किया है. कांग्रेस वर्किग कमेटी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 39 नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

बड़ी बात यह है कि कमेटी में पहली बार सचिन पायलट, शशि थरूर, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण और चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है.

इन नेताओं को मिली जगह

कांग्रेस वर्किंग कमेटी में तारिक अनवर, मुकुल वासनिक के अलावा जी-23 गुट के आनंद शर्मा, शशि थरूर को भी जगह दी गई है। इनके अलावा अजय माकन, अशोकराव चव्हाण, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट को भी जगह दी गई है।

F39giB1bEAA41fX F39gjW bEAEGMBh F39gk2DbEAA1EE7

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर