Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारकेडी गेट रोड चौड़ीकरण में रहवासियों के सामने नई परेशानी

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में रहवासियों के सामने नई परेशानी

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में रहवासियों के सामने नई परेशानी

अब पेयजल संकट…पाइप लाइनें फूटी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट रोड चौड़ीकरण में रहवासियों के सामने अब नई परेशानी खड़ी हो गई है। मलबा साफ करने के लिए युद्धस्तर पर चलाई गई जेसीबी से कई घरों की पेयजल लाइनें फूट गईं और पानी के टैंकर भी घरों तक नहीं पहुंच सके। स्ट्रीट लाइट भी बंद होने से पानी की मोटर आदि चोरी होने की घटनाएं हो रही हैं।

केडी गेट रोड चौड़ीकरण के कारण रहवासियों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। शहर में अच्छी बारिश होने के बाद भी शुक्रवार सुबह कई घरों तक पेयजल पहुंच नहीं सका। पेयजल की लाइनें टूट फूट गई हैं। सड़कों पर कई जगह मलबा साफ नहीं हो सका। इस कारण पानी के टैंकर भी घरों तक पहुंच नहीं सके हैं। इस कारण पेयजल के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। पार्षद सपना सांखला ने बताया क्षेत्र में मलबा साफ नहीं हो सका। इस कारण टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे।

मंदिर हटाने के लिए हम क्यों समझाएं…

चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे मंदिरों को शिफ्ट करने के लिए महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में समिति बनाने का निर्णय तो हो गया है, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों ने कहा है कि मंदिर नगर निगम ने ही तोड़े हैं तो अब हम लोगों को समझाने कैसे जा सकते हैं। पार्षद सपना सांखला ने कहा कि अब हम इस काम में निगम की मदद नहीं कर सकते। इसके लिए पहले ही समन्वय स्थापित करना था। पार्षद के इस रुख से साफ हो गया है कि मंदिरों को शिफ्ट करना अभी भी चुनौती बना हुआ है।

वीर सावरकर चौराहा के पास 100 से अधिक मकानों में टीवी खराब

बिजली की अनियमित आपूर्ति और वोल्टेज काम ज्यादा होने के कारण शहर के भैरवगढ़ रोड स्थित वीर सावरकर चौराहा के पास शुक्रवार सुबह सौ से अधिक मकानों में टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गए। पार्षद हेमंत गेहलोत ने बताया लाइट में बार बार वॉल्टेज कम ज्यादा होने की शिकायत एमपीईबी के अधिकारियों को रात को ही कर दी थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर