कोरोनाकाल में कालकवलित हुए लोगों की आत्मशांति के लिए किया शांतिपाठ

By AV NEWS

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जयिनी में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भयानक कोरोना कॉल में भारत के साथ ही शेष विश्व के भी अनेकानेक मनुष्य जो कालकवलित हो गए उन सभी की आत्मशांति के लिए नर्सिंग घाट स्थित क्षिप्रा तट पर पं.उ मिनेश पांडे के आचार्यत्व में 21 विद्वतजन द्वारा समाजसेवी पं. विजय व्यास के आथित्य में शांतिपाठ एवं मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा का दुधाभिषेक कर सभी स्वर्गवासी जनों के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही पौधारोपण कर उनके सरंक्षण पोषण का सकंल्प किया गया।

Share This Article