कोरोना तेरा सत्यानास…

By AV NEWS

हर इंसान की होती एक कहानी
सब के मुंह में है एक रसना रानी
इससे भाती है चीजें मीठी और खट्टी
किसी किसी की होती है बहुत चट्टी

क्या बड़े बुरे दिन है इसके आए
हर कोई इसे उबला ही खिलाए
किसी मुंह की किस्मत एकदम फूटी
सुबह से शाम खाये सिर्फ जड़ी बूटी

लॉक डाउन में है सब कुछ बंद
ना मिले रबड़ी ना ही कलाकंद
लगता है चलेगा लॉकडाउन अखंड
भूल गई मैं तो कैसा लगता श्रीखंड

पूरे महीने से देखा नहीं आलू बड़ा
भजिए वाला भी अपने घर में पड़ा
खा रही हूं कई दिनों से खिचड़ी थूली
पूड़ी कचौड़ी का स्वाद भी अब भूली

खाने पीने वालों पर संकट बड़ा भारी
गांव शहर की होटल बंद हो गई सारी
सबसे ज्यादा हुआ पीने वालों का कबाड़ा
ब्रांड सारे गायब हुए गिलास में अब काड़ा

साहब यही है सारे झगड़े की जड़
चीन में इसने ही खाया चमगादड़
सारे विश्व को दिया इसने बड़ा त्रास
सब कह रहे कोरोना तेरा सत्यानास

-सुरेन्द्र सर्किट

Share This Article