Wednesday, November 29, 2023
Homeइंदौर समाचारक्रूज से समुद्र में गिरी इंदौर के कारोबारी की पत्नी, मौत

क्रूज से समुद्र में गिरी इंदौर के कारोबारी की पत्नी, मौत

मलेशिया-सिंगापुर टूर पर गए थे दंपती

इंदौर के प्रापर्टी व्यवसायी पति के साथ जन्मदिन मनाने सिंगापुर-मलेशिया टूर पर गईं इंदौर की 64 साल की रीता साहनी सोमवार को क्रूज से लापता हो गईं।

मंगलवार रात क्रूज प्रबंधन की ओर से परिवार को उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज में क्रूज से गिरकर उनकी मौत की पुष्टि हुई है। तभी से उनके शव की तलाश की जा रही है. यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मृतक रीता के इंजीनियर बेटे ने ट्वीट कर दी।

इंदौर शहर के कनक एवेन्यू निवासी रीता साहनी और उनके पति जाकेश साहनी अपना जन्मदिन मनाने के लिए 24 जुलाई को सिंगापुर-मलेशिया दौरे पर गए थे। रविवार-सोमवार को ये दोनों स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज नाम के क्रूज से पैगांग से समुद्र के रास्ते सिंगापुर लौट रहे थे. रात में रीता का जन्मदिन मनाया गया. इसके बाद जाकेश सो गया। सोमवार सुबह जब वह उठा तो रीता कहीं नजर नहीं आई। उसने रीता की तलाश की।

क्रूज स्टाफ ने भी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। हालांकि, बाद में स्टाफ ने बताया कि उन्होंने रीटा को क्रूज से गिरते हुए देखा था। हादसे के बाद सोमवार को रीता के बेटे अपूर्व ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता को क्रूज स्टाफ ने उतार दिया. रीता के शव की तलाश की जा रही है.

रीता के लापता होने के बाद, जाकेश साहनी ने क्रूज प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगा, लेकिन शुरू में इसे नजरअंदाज कर दिया गया। मां के लापता होने के बाद ही सोमवार को बेटे अपूर्व साहनी ने ट्वीट कर पीएमओ, विदेश मंत्री से मदद मांगी थी. अपूर्व ने लिखा कि क्रूज स्टाफ उनकी मां के गिरने की बात तो कर रहा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा रहा है. मां को तैरना नहीं आता था. दोपहर में विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ और वहां से जाकेश से संपर्क किया गया।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी. इसके बाद उन्हें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया. इसके बाद अपूर्व ने मंगलवार देर रात दोबारा ट्वीट कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी. कहा कि उसके शव की तलाश की जा रही है। अपूर्वा एक इंजीनियर हैं और ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। जकेश के एक बेटे की मुंबई में बेकरी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर