खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ ,3 की मौत

राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बचाव और पुलिस की टीमें मौके पर हैं और बचाव कार्य जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंदिर के एक गार्ड के मुताबिक घटना सुबह साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच हुई। “मरने वाले तीनों महिलाएं हैं। यह घटना तब हुई जब मंदिर समिति ने और लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाजे बंद कर दिए। इससे हंगामा मच गया क्योंकि लोग बाहर भी नहीं निकल पाए।
Rajasthan | Three people died, several injured at Khatu Shyamji Temple in Sikar where a stampede occurred during a monthly fair, earlier this morning. Two injured people referred to a hospital in Jaipur. Police present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/bgnL9sRr1j
Advertisement— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 8, 2022
दोनों घायलों को जयपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।









