उज्जैन। स्वास्तिक हैंडीक्राफ्ट वुमेन वेल्फेयर एसोसिएशन समिति (एचएसएसडब्ल्यूडब्ल्यूएस)द्वारा ग्राम जयवंतपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंटर्नशिप करने आए जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने गांव की महिलाओं एवं बच्चियों को स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार व हाइजीन से जुड़ी जानकारियां दी। लड़का-लड़की में भेदभाव न हो दोनों से समान व्यवहार हो ये भी समझाया।
कार्यक्रम में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए प्रथम वर्ष के प्रियांशी जैन, शिवानी ओझा, इशिता पाटीदार, साक्षी जायसवाल एवं विजयवर्धन शर्मा ने प्रतिभागिता की। सेनेटरी पैड्स भी बांटे गए। मुख्य अतिथि सरपंच श्यामूबाई चौहान थी। संस्था की ओर से अध्यक्ष प्रीति साठे, सचिव वैशाली साठे एवं अनुष्का बागरोल उपस्थित थी।