घर पर कैसे बनाएं कॉफी फेस मास्क

By AV News

कॉफी फेस मास्क
चेहरे से काले दाग-धब्बे और मुहासों से निजात के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. अगर आप भी घर पर ही अपने स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट से चलिए जानते हैं कॉफी फेस मास्क कैसे बनाएं ताकि चेहरा ग्लो करें.

कॉफी और शहद
अगर आप कॉफी फेस मास्क घर पर बनाना चाहती हैं तो दो चम्मच कॉफी लें और बराबर में ही शहद लें. दोनों को अच्छी तरह से मिस्क कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहर पर लगाएं. कॉफी और शहद के इस फेस मास्क को कम से कम 5 मिनट तक अपने चेहरे पर रब करें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.

कॉफी, हल्दी और दही
घर पर ही कॉपी फेस मास्क बनाया जा सकता है. इसके लिए दो चम्मच कॉफी लें और चुटकी भर उसमें हल्दी मिला लें. ऊपर से दो चम्मच दही भी मिला लें. सभी को अच्छे से पेस्ट बना लें और इसे अपने फेस पर लगाएं. कम से कम इसे आप 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़े रहे. इसके बाद ठंडा पानी से चेहरा धो लें.

कॉफी और टमाटर का रस
दो छोटे चम्मच से कॉफी लें और उसमें टमाटर का रस मिलाएं. दोनों को एक बार अच्छी तरह से फेट लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. कम से कम इसे 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और इसके बाद ठंडा पानी से चेहरा धो लें.

कॉफी और कच्चा दूध
कॉफी फेस मॉस्क बनाने के लिए एक चम्मच से थोड़ा अधिक कॉफी लें और उसमें एक चम्मच कच्चा दूध मिला लें. फिर दोनों को अच्छी तरह से मिस्क कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. कम से कम 15 मिनट तक इसे अपने फेस पर लगाए रखें और फिर धो लें.

कॉफी और नारियल तेल
घर पर कॉफी फेस मास्क बनाना है तो एक चम्मच कॉफी लें और उसमें आधा चम्मच नारियल का तेल मिला लें. दोनों को अच्छी तरह से पहले मिक्स कर लें और फिर अपने चेहरे पर इसे लगाएं. कम से कम 10 मिनट बाद इसे धो लें.

Share This Article