चयनित मल्लखंब खिलाडिय़ों का एसपी शुक्ल ने किया सम्मान

उज्जैन। चार वर्षों में एक बार आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय खेलों में इस बार मल्लखंब को भी सम्मिलित किया गया है। 20 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गुजरात में होने वाले इस राष्ट्रीय खेल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित क्षीरसागर मल्लखंब प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे अंजली यादव, संजना प्रजापति, जैसिका प्रजापति, प्रणव कोरी, यतिन कोरी का चयन किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चयन राष्ट्रीय खेल में होने पर खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षक मोहनलाल धाकड़ को उत्कृष्ण प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया। ओपी हरोड़ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी उज्जैन के खिलाडिय़ों ने हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स में पदक प्राप्त कर उज्जैन का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया था।