Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीचारभुजा नाथ मंदिर में मनाया फाग उत्सव

चारभुजा नाथ मंदिर में मनाया फाग उत्सव

आकर्षक रांगोली बनाई एवं पुष्पसज्जा की

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन गोला मंडी स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पुरुषोत्तम मास के चलते फाग उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आकर्षक रांगोली बनायी एवं पुष्पसज्जा की गयी।

भगवान को रंग बिरंगी पोषाक धारण करवाकर मिष्ठान का भोग लगाया। हजारों वैष्णवजनों ने दर्शन लाभ अर्जित किया। चारभुजा नाथ मंदिर समिति द्वारा दर्शनार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया।

विशेष मनोरथी अरुण भूतड़ा एवं परिवार थे। इस अवसर पर अर्चना भूतड़ा, भूपेन्द्र भूतड़ा, अलका भूतड़ा, घनश्याम भूतड़ा, सुभाष भूतड़ा, राजश्री भूतड़ा, संगीता लाहोटी, सुनील लाहोटी, किरण अटल, दामोदरदास अटल, अजय मूंदड़ा, सीमा मूंदड़ा, चन्द्र शेखर मूंदड़ा, संध्या बाहेती, सुरेश बाहेती, अंनत नारायण भंसाली, रचना बसेर, सचिन बसेर आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर