चुनाव प्रचार उपयोग सामग्री, खानपान वस्तुओं की कीमत तय

By AV NEWS

नेताजी का मुंह मीठा कराया तो खर्च चुनावी हिसाब में जुड़ेगा….

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:विधानसभा चुनाव में खर्च की लिमिट तय कर दी गई है। विधायकी के लिए मैदान में उतरने वाले नेता 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे, लेकिन पाई-पाई का हिसाब उन्हें चुनाव आयोग को देना पड़ेगा। इसके चलते खाने-पीने, टेंट, मिठाई, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान समेत अन्य सामान के रेट तय कर दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने टेंट हाउस के कुल 54 आयटम, भोजन/नाश्ते के 30 , ट्रेवल्स के लिए उपयोग किए जाने 10 वाहनों का किराया ,ग्राफिक्स, प्रिंटिंग के 23 ,इलेक्ट्रानिक-इलेक्ट्रिक के 18,डिस्पोजल सामग्री के 15 और आतिशबाजी के 28 आयटमों के भाव तय कर दिए है।

कट चाय 5 की, पोहा-कचोरी-समोसा 10 रुपए में

चाय कट 5 रुपए, फूल 10, काफी कट 10, फूल 15 रुपए, दूध 20 रुपए, पोहा-कचोरी-आलूबड़ा-समोसा एक नग 10 रुपए, जलेबी सामान्य 140 रुपए किलो, खमण 4 नग 10 रुपए, ब्रेड बड़ा/मिर्ची बड़ा 15 रुपए नग, भोजन में 7 साग-पूड़ी पैकेट (6 पूड़ी, आलू की सूखी सब्जी और अचार) 45 से 50 रुपए , साग-पूड़ी थाली (55-60रुपए), दाल-बाफला (थाली) डालडा 120 से 130 , दाल बाफला (थाली) देसी घी 150-160रुपए, स्वरूची भोज सामान्य रोटी, सब्जी, दाल, चावल, मिठाई 125 रुपए।

अन्य सामग्री में नमकीन (लोकल) 120 से 130 रुपए किलो, नमकीन (ब्रांडेड) 210 से 240 रुपए किलो, फरियाली आयटम/चिप्स 120 से 160 रुपए किलो, मिठाई मावा 410 से 460 रुपए, मिठाई बगैर मावा ३३० से 360 रुपए किलो, पानी का जार 20 लीटर का एक 20 रुपए, मिनरल वॉटर एक लीटर 12 रुपए, आधा लीटर 6रुपए, 250 एमएल 4 रुपए तय किया गया है।

इसी प्रकार आइस्क्रीम कप में 10 रुपए, कोण में 15 रुपए, आईस्क्रीम लोकल कप में 5 रुपए, कुल्फी लोकल 10 रुपए, ब्रांडेड 25 रुपए, कोल्ड ड्रिंक्स 6रुपए प्रति गिलास, नमकीन छाछ टेट्रा पैक 10 रुपए, केटरिंग सर्विस 7 रुपए, लस्सी 250 एमएल टेट्रा पैक 20 रुपए तय किया गया है।

प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के हेलिकॉप्टर का किराया भी तय

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के हेलिकॉप्टर का किराया भी तय किया है। इसमें 1+4 सीटर हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन, 2+5 हेलिकॉप्टर डेल 407 सिंगल इंजन और 2+5 सीटर हेलिकॉप्टर अगस्ता का किराया भी फिक्स किया गया है। हेलिकॉप्टर का किराया प्रतिघंटे के हिसाब से आयोग द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार ही खर्च में जुड़ेगा। कुल समय के हिसाब से ही हेलिकॉप्टर के किराए की राशि ली जाएगी।

मंच सजाने का भी हिसाब होगा, तकिए के भी लगेंगे

चुनाव के दौरान सभा में खर्च होने का भी हिसाब देना पड़ेगा। दरी, परदा, तकिया, कंबल, रंगीन चादर, गद्दे के नग के हिसाब से चुकाने होंगे। सभा के दौरान नेताजी को स्पेशल बुडन सोफे पर भी बैठाया तो उसके 950 रुपए देने होंगे। टेबल से लेकर पंखा, कूलर, स्पेशल कूलर, तखत, ड्रम, टब, कुर्सी कवर आदि के रेट भी फिक्स है।

चुनावी खर्च की सीमा अब 40 लाख

मध्यप्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था, तब प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपए थी। इसे बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी। इसके बाद अब 40 लाख रुपए अधिकतम प्रति प्रत्याशी कर दी गई है। हालांकि, देखने में आया है कि प्रत्याशी तय सीमा से बहुत कम खर्च बताते हैं। हालांकि, इस बार हर खर्च पर कड़ी नजर रखने की बात अफसरों ने कही है।

Share This Article