छात्राओं ने सीखी फल, फूल, सब्जियों के बीजों से कलात्मक राखियां बनाना

By AV NEWS

उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में इकोफे्रंडली राखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 92 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षक प्रीति गोयल एवं स्वल्पा पेडनेकर ने विभिन्न प्रकार के फल, फूल व सब्जियों के बीजों से सुंदर व कलात्मक राखियां बनाने का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये राखियां इस्तेमाल करने के बाद जमीन में रोप दी जाये तो सुंदर पौधे के रूप में पल्लवित होंगी। कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉ. कविता मंगलम, मोनिका परमार, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. अंजना बुंदेला के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम आईक्यूएसी के तत्वावधान में किया।

Share This Article