छात्र-छात्राओं ने गोबर से बनाई कलाकृतियां

By AV NEWS

प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित संजा लोकोत्सव में संजा और मांडना बनाने की प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया स्कूली बच्चे प्रारंभ में गोबर में हाथ डालने में संकोच कर रहे थे फिर धीरे-धीरे उन्हें गोबर का महत्व बताते हुए तैयार किया गया देखते ही देखते लगभग 130 सुंदर कलाकृतियां बनकर तैयार हो गई। बच्चों द्वारा संजा को सुंदर फूल, पत्ती, रंग बिरंगी पन्नियों आदि से सुसज्जित किया गया। इसी प्रकार मांडना कला में पारंम्परिक खडिय़ा और गेरु से मांडने बनाए गए। बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार न्यू ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज के डायरेक्टर सुनील खत्री, प्राचार्य शैलजा भूपाले, निदेशक डॉ. पल्लवी किशन, संजा -मांडना विषय विशेषज्ञ शीला व्यास द्वारा प्रदान किए गए।

Share This Article